China is planning a mega dam in Tibet able to produce triple the electricity generated by the Three Gorges - the world's largest power station - stoking fears among environmentalists and in neighbouring India. The structure will span the Brahmaputra River before the waterway leaves the Himalayas and flows into India, straddling the world's longest and deepest canyon at an altitude of more than 1,500m.
विस्तारवादी चीन जमीन के बाद अब पानी पर कब्जे की योजना बना रहा है. चीन बह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा 60 गीगावाट का बांध बनाने की तैयारी कर रहा है. यह बांध तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में बनाया जा रहा है. इसी क्षेत्र में तिब्बत के पहले साम्राज्य की शुरुआत हुई थी. चीन 2060 तक कार्बन तटस्थता हासिल करना चाहता है इसीलिए जहां एक ओर चीन तिब्बत में बांध बनाने की योजना बना रहा है वहीं तिब्बत के लोग और पर्यावरणविद इसके खिलाफ हैं. एशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन इन दिनों यारलुंग जांगबो पर एक मेगा-डैम बनाने की योजना पर काम कर रहा है.
#BrahmaputraRiver #Tibet #DamInTibet #OneindiaHindi